पुलिस ने नाबालिगा को मानेसर गुरूग्राम से दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

ग्वालियर, 27 फरवरी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में एएसपी निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/ बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरी थाना गिजौर्रा निवासी एक पिता ने थाना बेलगढा में शिकायत की कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री गत तीन फरवरी को अपने नाना-नानी के घर ग्राम चिटोली थाना बेलगढा में रहने आई थी जो आठ फरवरी को लखेश्वरी मन्दिर जाने की कहकर गई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई है। जिसको काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला है, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया है। अपहृत नाबालिग बालिका की दस्तयावी हेतु थाना बेलगढा पुलिस की एक टीम गठित की गई। एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नागइच के मार्गदर्शन में उक्त गुमशुदा अपहृत नाबालिग बालिका की दस्तयावी हेतु थाना प्रभारी बेलगढा उपनिरीक्षक अजय सिकरवार ने पुलिस की एक टीम को गुमशुदा बालिका की दस्तयाबी हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा रिश्तेदारों एवं संदेहियों से पूछताछ की गई एवं उक्त गुमशुदा नाबालिग लडकी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए, जिस पर से ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका का गांव के एक संदेही युवक से प्रेम प्रसंग था, वह भी अपने घर से गायब है। उक्त संदेही तथा अपहृत बालिका की तलाश के दौरान पुलिस टीम को इनका हरियाणा के मानेसर गुरूग्राम में होना पता चला, लेकिन इनका निश्चित ठिकाना पता नहीं था तथा मानेसर आईएमटी काफी बडा इंडस्ट्रियल क्षेत्र था, ऐसी स्थिति में पुलिस टीम बेलगढा ने संदेही के दोस्त से संपर्क किया तथा दोस्त के माध्यम से संदेही युवक को एक फैक्ट्री में काम करते हुए पकडा एवं पूछताछ की। जिसके द्वारा अपहृत बालिका बरामद कराई गई। थाना बेलगढा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका की दस्तयाबी कर अभिरक्षा में लिए गए युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बेलगढा उप निरीक्षक अजय सिकरवार, सउनि रामदयाल परिहार, प्रधान आरक्षक विनोद, आरक्षक हरिमोहन, दीदार यादव, अनूप, जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।