नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

भिण्ड, 18 फरवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी आठ मार्च शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के निर्देशन, विशेष न्यायाधीश/समन्वयक अधिकारी नेलोअ मनोज कुमार तिवारी (सीनि) की अध्यक्षता में, सीजेएम भिण्ड कमलेश भरकुंडिय़ा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अभिभाषक भिण्ड की ओर से अध्यक्ष विनीत मिश्रा तथा सचिव हिमांशु शर्मा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
विशेष न्यायाधीश/ समन्वयक अधिकारी नेलोअ भिण्ड ने बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण से विस्तार से चर्चा कर अपील की की नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निपटाए जाने हेतु पक्षकारगणों को प्रेरित करने का प्रयास करें, साथ ही नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक पक्षकारगण को लाभ प्रदाय हो सकें, इस हेतु अपना सहयोग प्रदान करें तथा उक्त बैठक में सभी अधिवक्तागण को इस बावत प्रेरित किया गया कि वे अपने पक्षकारों के मामले, जिनमें राजीनामा की संभावना है उनमें पक्षकारणों से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को आगामी लोक अदालत में निपटाने का प्रयास करें, जिससे आगामी लोक अदालत में अधिकतम प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।