भिण्ड, 18 फरवरी। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह 5:30 बजे भिण्ड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सडक़ दुर्घटना में डंपर द्वारा टक्कर मारने से करीब 20 लोग घायल हुए और इनमें से 5 की मृत्यु भिण्ड में हुई और 2 लोगों की मृत्यु ग्वालियर में हुई है, जिन्हें भिण्ड से ग्वालियर भेजा गया था। इस प्रकार ये दर्दनाक हादसा हुआ है। मृतकों के परिजनों एवं घायलों को शासन के नियमानुसार सहायता राशि और मुख्यमंत्री सहायता राशि दी जा रही है।
सडक़ दुघर्टना के तीन मृतकों को 45 की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। सामान्य प्रशासन के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड एवं तहसीलदार भिण्ड के प्रतिवेदन पर से सडक़ दुघर्टना में 3 मृतकों को 45 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
उन्होंने ने बताया कि दबोहा में इटावा-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिमूर्ति धर्मकांटे के सामने ऑटो में सवार निवासी ग्राम दीखतन का पुरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भिण्ड से आ रहे डंपर से टकराने से मृत्यु होने पर मृतक अनिल बघेल पुत्र जगदीश बघेल के वैद्य वारिस पिता जगदीश बघेल, मृतिका आरती बघेल पत्नी अनिल बघेल वैद्य वारिस ससुर जगदीश बघेल एवं मृतक गणेश उर्फ मयंक पुत्र अनिल बघेल के वैद्य वारिस दादा जगदीश बघेल सभी निवासीगण ग्राम दीखतन का पुरा पाली जिला भिण्ड 15-15 हजार रुपए के मान से 45 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।