भिण्ड, 28 अक्टूबर। नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय भूता एवं उनके साथियों ने गत दिवस लोहपीटा समाज के बिजली विभाग द्वारा लापरवाही के चलते हुए घटना में मृतको के बच्चों को कंबलों का वितरण किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
संजय भूता ने कहा कि हर गरीब और जरूरत मंद की सेवा करना ही हम सबका कर्तव्य है ये वास्तविक नारायण सेवा है। ईश्वर अगर किसी को सहायता करने योग्य बनाता हैं तो हमे ऐसे सेवा के अवसर को हमेशा उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोंग्रेस हमेशा से आपके साथ हैं, भविष्य में कोई भी आवश्यकता हो तो बेहिचक मुझसे संपर्क करें, आप सभी के सभी सरकारी दस्तावेज भी तुरंत बनवाए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद वीरप्रकाश श्रीवास्तव, देशदीपक शर्मा, रविकुमार, लोहपीटा समाज की अध्यक्ष कमला देवी उपस्तिथ थी।