वन चौकी मौ पर अनुभूति कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 30 जनवरी। वन परिक्षेत्र भिण्ड के अंतर्गत वन चौकी मौ कैम्पस में मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड की पहल अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ की एक सैकडा से भी अधिक छात्राओं को वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करने हेतु और जंगलों से जुडाव महसूस कराने के लिए वन क्षेत्र एवं एतिहासिक धार्मिक स्थल रतनगढ माता मंदिर सहित अन्य जंगलात के दुर्लभ स्थानों का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी वसंत शर्मा ने छात्राओं को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने और प्रो प्लानेट पीपूल बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में छात्राओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी वसंत शर्मा के साथ-साथ वन विभाग चौकी इंचार्ज के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी और विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।