फांसी पर झूली आबकारी ठेकेदार की पत्नी

भिण्ड, 27 जनवरी। दबोह नगर में आबकारी ठेकेदार अशोक शिवहरे की पत्नी मीरा शिवहरे उम्र 50 वर्ष ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिस पर थाना दबोह पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा ने बताया कि फरियादी पति अशोक शिवहरे पुत्र नारायण शिवहरे निवासी वार्ड क्र.9 दबोह ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी पत्नी मीरा देवी ने अपने ऊपर बाले कमरे के पंखे से फांसी लगा ली है, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक परिपारजन पत्नी को लेकर लहार सिविल अस्पताल जा चुके थे। जहां पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद दबोह पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका का पीएम कराया। थाना प्रभारी दबोह ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया है और घटना की सूचना से मर्ग क्र.3/25 धारा 194 बीएनएसएस में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। साथ ही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद और साक्ष्य मिलने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।