जनकल्याण योजना के तहत लहार के वार्ड दो में लगाया शिविर

भिण्ड, 18 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत लहार नगरीय निकाय क्षेत्र के वार्ड क्र. दो गल्ला मण्डी में शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्य नगर पालिका आधिकरी रमाशंकर शर्मा एवं राजस्व उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह के समक्ष हितग्राहियों के आवेदनों का त्वरित निराकण किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद लहार के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा 24 फरवरी से

भिण्ड। जिले में कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से होंगी। इस आशय का आदेश राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर दिया है। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जिला कलेक्टर को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाइस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत कक्षा आठवीं एवं पांचवी के छात्रों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 का आयोजन 24 फरवरी से तीन मार्च की जारी समय सारिणी अनुसार किया जाए।