आबकारी उडन दस्ता प्रभारियों ने दविश देकर अब तक 582 प्रकरण बनाए

भिण्ड, 04 दिसम्बर। जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड केएल भगोरा ने बताया कि आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडन दस्ता संभाग ग्वालियर के निर्देशन में वृत्त प्रभारियों द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सूचना तस्दीक कर जिले में विभिन्न स्थानों पर दविस दी गई, गत एक अप्रैल से एक दिसंबर तक होटल/ ढावे/ चिन्हित स्थानों/ प्राप्त शिकायतों पर कुल 582 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)च, मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर 101 आरोपी गिरफ्तार किए गए। कायम प्रकरणों में 806 21 लीटर देशी मदिरा, 28.4 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 150.5 बल्क लीटर बीयर, 1755 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 27 हजार 750 किलो लाहन जब्त किया गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 35 लाख तीन हजार दस रुपए है।
वर्ष 2024-25 की अवधि में भिण्ड जिलें में 97 कंपोजिट मदिरा दुकानें संचालित है, जिनका वार्षिक मूल्य एक अरब 70 करोड 41 लाख 5 हजार 829 रुपए है। वर्ष 2024-25 की अवधि में माह अप्रैल से नवंबर 2024 तक निर्धारित लक्ष्य एक अरब 10 करोड 53 लाख 33 हजार 331 रुपए के विरुद्ध एक अरब 12 करोड 96 लाख 46 हजार 825 रुपए की प्राप्ति हुई। वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल से अक्टूबर 2024 अंत तक 97 कम्पोजिट मदिरा दुकानों पर पाई अनियमितताओं के संबंध में कुल 952 विभागीय प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। पंजीबद्ध विभागीय प्रकरणों में 11 लाख 29 हजार 900 रुपए शारित अधिरोपित की गई। अधिरोपित शास्ति की राशि में से नौ लाख 36 हजार 300 रुपए संबंधित लाइसेंसियों से जमा कराई जा चुकी है। शेष राशि एक लाख 93 हजार 600 रुपए की बसूली की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि गोहद विधायक द्वारा शिकायतें प्रस्तुत की गई है, उक्त शिकायतों के संदर्भ में संबंधित वृत्त प्रभारी वृत्त गोहद द्वारा गत एक अप्रैल से एक दिसंबर 2024 तक विधानसभा क्षेत्र गोहद में होटल/ ढावे/ चिन्हित स्थानों/ प्राप्त शिकायतों के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत 126 प्रकरण पंजीबद्ध कर 58 आरोपी गिरफ्तार किए गए। उक्त कायम प्रकरणों में 146.52 लीटर देशी मदिरा, 11.88 लीटर विदेशी मदिरा, 15.5 बल्क लीटर बीयर, 458.0 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 850 किलो लाहन जब्त किया गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत छह लाख 93 हजार 30 रुपए है।