– लहार एसडीएम ने रतनगढ मेला को लेकर दिए निर्देश
भिण्ड, 25 अक्टूबर। दीपावली की दोज पर एक से तीन नवंबर तक माता रतनगढ मन्दिर पर लगने वाले विशाल मेले के संबंध में ट्रेक्टर से एक से अधिक ट्रॉली लगाकर न चलने के लिए लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने आदेश जारी किए है।
मेले में परिवहन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अवगत कराया गया है कि रतनगढ मन्दिर पर एक से तीन नवंबर को दीपावली की दौज पर विशाल मेले का आयोजन किया जाऐगा जिसमें लगभग 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं एवं पर्यटको के आने की संभावना है। आपदा प्रबंधन की दृष्टि से संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अनुभाग लहार की सीमा आलमपुर के रास्ते भगुआपुरा, रावतपुरा, असवार, लहार, बरहा आदि मार्गों से श्रद्धालुओं को लेकर आने जाने वाले ट्रेक्टरों में एक से अधिक ट्रॉली लगाकर आते जाते हैं, जिससे रास्ते में दुर्घटनाएं हो जाती है। मेला आयोजन की तिथियों में प्रतिबंधित रखा जाए, मात्र एक ट्रेक्टर से एक ट्रॉली ही सुरक्षित निकाली जाए ताकि आमजन श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।