सीएम हेल्पलाइन निराकरण में तहसील मेहगांव को जिले में प्रथम स्थान

– तहसीलदार शर्मा के नेतृत्व में 75 प्रतिशत से अधिक शिकायत संतुष्टि से बंद

भिण्ड, 25 अक्टूबर। मप्र शासन की उपयोगी सी एम हेल्पलाइन योजना में तहसील मेहगांव जिले में प्रथम स्थान पर रही है। कलेक्टर भिंड संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम नवनीत शर्मा के मार्गदर्शन में तहसीलदार मेहगांव नरेश शर्मा द्वारा सितंबर माह की 75 प्रतिशत से अधिक शिकायतों को संतुष्टि से बंद करवाया गया है तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
तहसील मेहगांव में सितंबर माह में कुल 197 शिकायत सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज की गई थी जिनमें से 148 शिकायत संतुष्टि से बंद करवाई गई हैं। जिसका कुल निराकरण प्रतिशत 75 प्रतिशत है तथा 75 प्रतिशत से अधिक शिकायतों को किसानों की सहमति से बंद करवानी वाली तहसील मेहगांव जिले की एकमात्र तहसील है।
तहसीलदार नरेश शर्मा को 10 सितंबर को तहसील मेहगांव का प्रभार सौंपा गया था, तभी से उनके द्वारा तहसील में लंबित मामलो के निपटारे के निर्देश पटवारियों को दिए गए तथा पटवारियों द्वारा नियमित रूप से कृषकों के कार्य किए गए, जिसके कारण तहसील मेहगांव जिले में प्रथम स्थान बनाने में कामयाब रही। ज्ञाताव्य हो कि इसके पूर्व तहसीलदार नरेश शर्मा भिण्ड जिले की गोहद तहसील में पदस्थ थे जिनके नेतृत्व में तहसील गोहद ने राजस्व महाभियान के दोनों चरणों में चंबल संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।