वामपंथी जनसंगठनों ने मालनपुर में किया धरना प्रदर्शन

भिण्ड, 16 अक्टूबर। वामपंथी जनसंगठनों के पदाधिकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को जनसमस्याओं को लेकर श्रीराम धर्मकांटे से जुलूस निकाल कर नगर परिषद कार्यालय मालनपुर पर धरना प्रदर्शन करते हुए सीएमओ जसवंत सिंह राठौर को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि परिषद क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गलियों को दुरुस्त करने, कारखानों में स्थाई रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, कारखाना लगाते समय जिन किसानों की जमीन एक्वायर की गई थी उनके परिवार जनों को स्थाई रोजगार देने, नाले नालियों की सफाई करने, क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने, 2023 में शौचालय के जो फार्म स्वीकृत हुए थे उन्हें शीघ्र बनवाए जाने, आवारा गायों को पकड़वाकर शीघ्र गौशाला में भेजी जाएं, वार्ड क्र.चार, पांच छह का खाद्यान्न कुशवाहा कॉलोनी में बांटा जाए, मजदूरों का वेतन चुनाव के समय अप्रैल में बढ़ाया गया उस पर रोक लगाई गई है, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप कर निर्णय कराया जाए, मालनपुर क्षेत्र में जिन लोगों को बेघर किया गया है उन्हें तत्काल पट्टे दिए जाएं, विधवा विकलांग वृद्धा पेंशन बढ़ाई जाए, नगर परिषद मालनपुर में वर्ष 2023 में आवासों के फार्म भरे गए थे उन्हें चस्पा कर सार्वजनिक किया जाए, हरिराम की कुइया चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने आदि मांगें शामिल की गई हैं।
इस मौके पर गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण माहौर, सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा, हरगोबिन्द जाटव, बीरेन्द्र सिंह कुशवाह नारायण शर्मा, अनीता गोस्वामी, आकाश धाकड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। धरने का संचालन सीटू नेता लायकराम कुशवाह ने किया। इस मौके पर श्रीलाल माहौर, विमला कुशवाह, रघुवीर सिंह गुर्जर, रामगोपाल वाल्मिक, रणबीर सिंह, लक्ष्मी, उत्तम सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।