ग्वालियर, 15 अक्टूबर। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर द्वारा प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी के आह्वान पर ग्वालियर जिलाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मंगलवार को प्रमुख पेंशनर्स ऐसोसिएशन के सैकडों सदस्यों ने उपस्थित होकर कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर के समक्ष सामूहिक धरना, प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मप्र शासन के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि केन्द्रीय पेंशनर को 50 प्रतिशत महंगाई राहत वर्तमान में दी जा रही है, किंतु मध्य सरकार द्वारा 46 प्रतिशत महंगाई राहत ही दी जा रही है, इस भेदभाव को तुरंत समाप्त कर 50 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए। छठवें वेतन आयोग के अनुरूप 32 माह का एरियर एवं सातवें वेतन आयोग कै अनुरूप 27 माह के एरियर का भुगतान तुरंत किया जाए। मप्र, छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49।6 में कोई सहमति का प्रावधान नहीं है, इसलिए सहमति की बाध्यता समाप्त की जाकर केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के अनुरूप महंगाई राहत दी जाए। आयुष्मान योजना का लाभ प्रदेश के पेंशनर्स को दिया जाए। सेवानिवृत्ति के 65 वर्ष के प्रारंभ पर पांच प्रतिशत 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष पर 15 प्रतिशत तथा 80वे वर्ष के प्रारंभ से ही 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दी जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। प्रदेश स्तर पर पेंशनर्स कल्याण मण्डल तथा जिला स्तर पर पेंशनर फारम का गठन किया जाकर उनकी नियमित बैठकों के निर्देश जारी किए जाएं।
धरना प्रदर्शन में संभागीय अध्यक्ष भंवर सिंह जादौन, शिक्षा विभागीय जिलाध्यक्ष विशंभर सिंह सिकरवार, सरनाम सिंह जादौन, आरपी शर्मा, प्रांतीय सचिव एनके गोस्वामी, प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया, प्रांत अध्यक्ष गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन रविन्द्र त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर राजेश शर्मा, ओपी अजमेरिया, हवलदार सिंह भदौरिया, इंजीनियर बलराम सिंह सिकरवार, कमल किशोर पाराशर, गोहिदा जिला उपाध्यक्ष होतम सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष डबरा रामनिवास गुर्जर, अनिरुद्ध कुमार पाण्डे, ब्लॉक अध्यक्ष भितरवार अशोक सिंह चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष भितरवार ध्रुवसिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष घाटीगांव अरविन्द सिंह चौहान, नरेश शर्मा, महेश शर्मा, बृजेन्द्र सिंह राजावत, दिनेश दीक्षित, ब्रह्मानंद चतुर्वेदी, कृष्ण स्वरूप शर्मा, रामबरन सिंह राजावत, राजाराम सिंह सेंगर, शोभाराम शर्मा, सत्यदेव शर्मा, रामशंकर हरदेनिया, सीताराम जरसोनिया, नरेन्द्र सिंह राजावत, अनिरुद्ध सेन, डीपी शर्मा, आईएम कुरैशी, मूलचंद कुशवाहा, महेश सविता, हरीश तिवारी, किन यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, रामप्रकाश यादव आदि मौजूद थे।
फोटो 16 जीडब्ल्यूएल-01