भिण्ड, 03 अक्टूबर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सौंधा निवासी एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 306, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकार के अनुसार गत 14 अप्रैल 2024 को ग्रम सौंधा निवासी अनुरूद्ध जादौन का शव गांव में आशु भदौरिया के खेत की मेड पर आम के पेड में फांसी में लटका मिला था। जिस पर से मर्ग क्र.47/24 धारा 174 जाफौ का दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मृतक आशु भदौरिया की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर आरोपीगण सोनू गर्ग, राहुल गर्ग निवासी मुरार ग्वालियर के विरुद्ध फरियादी नेपाल उर्फ रिंकू पुत्र सिकंदर जादौन उम्र 47 साल निवासी ग्राम सौंधा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।