सीमांकन न होने से हरीक्षा-संगोली मार्ग का निर्माण अधर में

-गड्ढों में पानी भरने से फंस रहे वाहन, राहगीर हो रहे परेशान

भिण्ड, 29 सितम्बर। अनुभाग गोहद में 20 करोड रुपए की लागत से बने राय की पाली-हरीक्षा-संगोली मार्ग पर निर्माण कंपनी ने सुहांस मोड 90 मीटर और राय की पाली क्षेत्र में 180 मीटर सडक का निर्माण अधूरा छोड दिया है। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा है।
राय की पाली हरीक्षा-संगोली मार्ग से गोहद से मुरैना, पोरसा जाने के लिए यात्रियों को लगभग 25 किमी की दूरी का सफर कम तय करना पडता है और इस मार्ग पर यात्री वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन होने से यात्रीगण अधिक आवागमन करते हैं। जिसके चलते प्रतिदिन गोहद चौराहा, कनीपुरा, लोधे की पाली, जसरथ पुरा, राय की पाली, सुहास, सुनारी, विसवारी, हरीक्षा गढ़ी, संगोली, सिकरौदा, लिलौई, गोरमी, पोरसा, अंबाह, मुरैना, आदि जगहों पर जाने के लिए लोगों द्वारा इस सडक मार्ग का प्रयोग किया जाता है, लेकिन अधूरे सडक मार्ग पर बरसात के मौसम में कीचड और पानी होने से लोगों को आए दिन भारी परेशानी का सामना करना पडता है, क्योंकि इस रास्ते पर अक्सर वाहन फंस जाते हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, ना ही कोई कार्रवाई हुई है।

इनका कहना है-

सुहांस, राय की पाली मोड पर हाईकोर्ट का स्टे होने से निर्माण अधूरा है। कई बार तहसीलदार को सीमांकन के लिए आवेदन दिया है। सीमांकन नहीं होने से मामला रुका है।
प्रहलाद सिंह तोमर, उपयंत्री, लोक निर्माण विभाग