– सेवानिवृत्ति पर बीईओ बांगरे को अतिथि शिक्षको ने दी भावभीनी विदाई
भिण्ड, 29 सितम्बर। शासकीय सेवा में सेवानिवृत्त आवश्यक अंग है, जो भी सरकारी सेवा में आता है उसे एक निश्चित दिन सेवानिवृत्त होना पडता है। सेवानिवृत्त सभी होते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही होते है जो अपने सेवाकाल को ईमानदारी और सेवा भाव से व्यतीत करते हैं, आरके बांगरे ऐसे ही ईमानदार और सेवाभावी अधिकारी रहे। यह बात अतिथि संघ के जिला पदाधिकारी अरविन्द्र कौरव आचार्य ने बीईओ रविन्द्र कुमार बांगरे की सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन देते हुए कही। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ कार्यालय लहार में की गई एवं समापन ऐतिहासिक प्रसिद्ध मन्दिर कांक्सी सरकार पर हुआ। विदाई समारोह में बडी संख्या में लहार विकास खण्ड से जुडे शिक्षक पहुंचे जिन्होंने, बीईओ बांगरे को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया। मंच संचालन कप्तान कौरव ने किया।
सेवानिवृत्त रविन्द्र कुमार बांगरे ने अपने साथी शिक्षकों और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि सेवाकाल के दौरान मुझे जो आपका सहयोग मिला है मैं उसे जीवन भर याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था बनाने में अगर मेरे द्वारा किसी का दिल दुखा हो तो मैं उससे क्षमा प्रार्थी हूं। बांगरे ने कहा कि नौकरी नियम कायदों के तहत की है, व्यक्तिगत रूप से मेरा ना तो कभी किसी से दुराभाव था और ना ही आगे रहेगा।
शिक्षक सीएसी जेपी कुशवाह ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता और समाज में दायित्व बढ जाता है, बांगरे का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा, उन्होंने शिक्षक व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया, उनकी कार्य कुशलता व नम्र व्यवहार से सभी प्रभावित रहे, एक अधिकारी के रूप में हर कार्य में वे सहयोग व सुझाव देते रहे, बेहतर करने को लेकर प्रेरित करते रहे, उनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकेगा। वहीं बीएसी लहार अरविन्द श्रीवास्तव ने बांगरे सर का कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि आज एक अच्छे अधिकारी विभाग की सेवा से मुक्त हो गए, जिन्होंने अपने सेवा काल में कार्य क्षमता का बेहतर परिचय दिया। इंजिनियर सुरेश अग्रवाल ने कहा कि गुरू हमेशा प्रकाश की ओर ले जाने का रास्ता दिखाता है।
बीईओ रविन्द्र बांगरे की पुत्री पूर्व आईएएस निशा बांगरे ने कहा कि भिण्ड का नाम सुनकर बचपन में डर लगता था, आज भिण्ड में कदम रखा है, भिण्ड की धरा पर आकर लगा है यहां महिला आगे हैं, यहां का यह माहौल देश के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए अच्छा सन्देश दे रहा है, हमेशा हम आप सभी के लिए खडे है, आपका हमेशा स्नेह बना रहे। कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पाराशर, जितेन्द्र चौहान, संजीव शर्मा, नरेन्द्र राठौर, संजीव श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कौरव, मान सिंह, गिरवर सिंह, गोविन्द सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, सीएसी जेपी कुशवाह, शिक्षक जेपी बघेल एवं बांगरे के परिवार से उनकी पत्नी शैलनिधि बांगरे, पुत्री पूर्व आईएएस निशा बांगरे, दामाद सुरेश अग्रवाल, पुत्र रतनदीप, रतनशील, किशोर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।