भिण्ड, 27 सितम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के खुर्द गांव से गुजरी वेसली नदी में स्नान करने गए 17 वर्षीय अनुज पुत्र जीतेन्द्र शर्मा का शव 20 घण्टे बाद झाडी में फंसा मिला है। शव को अंत:परीक्षण के लिए गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
जीतेन्द्र शर्मा सामान्य कृषक है, उनके एक लडका व दो लडकी हैं। मृतक अनुज ही एक मात्र घर का चिराग था, बच्चे के नदी में डूबने की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव के लोग चंदहरा घाट पर पहुंचे तथा बालक को खोजना शुरू किया। यहां जाल भी डाला गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार शाम चार बजे घटना घटित हुई, लेकिन रात होने तक कोई सफलता नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन के संदेश पर एसटीआरएफ के लोग गोहद के खुर्द गांव पहुंचे और चंदहरा घाट से रेस्क्यू आरंभ किया गया। चंूकि घटना घटित हुए काफी समय बीत हो चुका था, शरीर भी अपने आकर से दुगना हो चुका था। मृतक का शरीर चंदहरा घाट के पास श्मशान घाट के पास मिल गया है।