दुर्घटनाओं में बालक व युवक घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले के शहर कोतवाली एवं मिहोना थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक बालक व एक युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गोविन्द नगर भिण्ड निवासी फरियादी प्रेमसिंह पुत्र नाथूसिंह कुशवाह उम्र 40 साल ने पुलिस को बताया कि गत शुक्रवार को उसका लड़का राजू कुशवाह घर के बाहर खेल रहा था, तभी बुलेरो क्र. यू.पी.75 क्यू.1488 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बंथरी निवासी राजकुमार पुत्र उदयवीर कुशवाह उम्र 20 साल ने पुलिस को बताया कि गत 10 अक्टूबर को वह अपनी मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था तभी घर के सामने तीन पहिया छोटा हाथी क्र. जी.ए.01 सी.बाई.7819 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।