– जलबिहार मेले में झूले से गिरने से हुई थी बच्चे की मौत
भिण्ड, 26 सितम्बर। गोरमी जलबिहार मेले में झूले से गिरने से हुई बालक की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत फरियादी पिता की रिपोर्ट पर झूला के ऑपरेटर एवं संचालक के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत 19 नवंबर को गल्लामण्डी गोरमी में लगे जल बिहार मेले में बैक डांस झूले से गिरने से एक वर्षीय बालक इनाया खां की मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग क्र.49/24 दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पाया गया कि झूला के ऑपरेटर एवं संचालक द्वारा लापरवारी बरती गई थी। तभी झूले का संतुलन बिगडऩे से बालक झूले से गिरने पर उसी में फंस कर घायल हो गया। परिजन उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने फरियादी पिता आमिर खान पुत्र बाबू खान उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र.छह गोरमी की रिपोर्ट पर झूला के ऑपरेटर एवं संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।