भिण्ड, 26 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत जिला अस्पताल के सामने स्थित जैन पैथोलॉजी में से अज्ञात चोर एक लाख रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी धीरसिंह पुत्र जयश्रीराम बघेल उम्र 63 साल निवासी ग्राम भजपुरा ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड के सामने स्थित जैन पैथोलॉजी के अन्दर बेरिंग रूम में से कोई अज्ञात चारे उसके बैग में से एक लाख रुपए नगदी चुरा ले गया।