सरकार जल्दी ले जन हित में फैसला : रामदास महाराज

-संतजनों ने की 30 सितंबर को आंदोलन में भाग लेने की अपील

भिण्ड, 25 सितम्बर। ग्वालियर-भिण्ड-इटावा हाइवे को सिक्स लेन में परिवर्तित करने की मांग को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान गौ अभयारण की मांग भी की गई।
इस अवसर पर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि अगर मानव जीवन व गौ माता की सुरक्षा के लिए हमें सिर के बल खडा होना पडे, तो हम खडे होने को तैयार हैं। यह धर्म की लडाई है 30 सितंबर को सुबह 11 बजे सभी धर्म प्रेमी हजारों की तादाद में बडे हनुमान मन्दिर पहुंचें। संत समाज के जिलाध्यक्ष कालीदास महाराज ने कहा कि यह हम संतो का संकल्प है कि सरकार जब तक लिखित में नहीं देती कि सिक्स लेन कब बनेगी तब तक हमारा भजन कीर्तन भिण्ड कलेक्ट्रेट पर ही होगा। महामण्डलेश्वर संत अवधूत हरिनिवास ने अपने सभी शिष्यों से 30 सितंबर को भिंड आने की अपील की। भूमिया सरकार पीठाधीश्वर हरिओम दास महाराज ने कहा कि हजारों भक्त भिण्ड आएं। यह युवाओं और गाय माता के जीवन से जुडा प्रश्न है। संत समाज के जिला महामंत्री राघव पुरी महाराज बोले जीवन के आखिरी सांस तक लडेंगे। धर्म की लडाई।
हाईवे अभियान से जुडे समाजसेवी सुनील फौजी ने सरकार से हाथ जोडकर कहा कि 30 से पहले ही सरकार ठोस निर्णय ले। संत समाज को सडक पर आना कहीं न कहीं हम सभी को पीडा देता है। इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष रामौतार कुशवाह, ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, आदिनाथ भक्त मण्डल ग्रुप ने आंदोलन को समर्थन देते हुए समर्थन पत्र सौंपा। इस अवसर पर समाजसेवी अरविन्द शर्मा, जितेन्द्र फौजी, जीतू जामपुरा, महेश करारिया, भगवान दास, रॉकी तोमर, एडवोकेट शैलेन्द्र सांकरी, पंकज दीक्षित, बंटी पुरोहित, पंकज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।