भिण्ड, 25 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि गर्भधारण एवं प्रसवपूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिले में जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 26 सितंबर गुरुवार को दोपहर 12 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जा रहा है। बैठक एजेण्डे में श्रीहरी अल्ट्रासाउंड सेंटर के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण का आवेदन एवं बर्धमान अल्ट्रासाउंड सेंटर के नवीन रजिस्ट्रेशन का ऑनलाईन आवेदन पर चर्चा की जाएगी।
खण्ड अकादमिक समन्वयक/ जन शिक्षक के रिक्त पदों पर पूर्ति हेतु काउंसिलिंग गुरुवार को
भिण्ड। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने बताया कि खण्ड अकादमिक समन्वयक/ जन शिक्षक के रिक्त पदों हेतु खण्ड अकादमिक समन्वयक/ जन शिक्षकों की काउंसिलिंग का आयोजन 26 सितंबर को कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड में किया जा रहा है। जिसमें आवेदनकर्ताओं को काउंसिलिंग हेतु उपस्थित होना है। अत: निर्धारित दिनांक एवं समय पर आवेदनकर्ता उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।