सीबर की सफाई के लिए नगर परिषद बसूल रही दो गुनी रकम

भिण्ड, 23 सितम्बर। नगर परिषद मालनपुर में लेट्रिंग के गड्ढों के ज्यादा दाम लेकर पर्ची कटती है, इसलिए वही प्राइवेट में लेट्रिंग के गड्ढे की सफाई के मात्र 1500 रुपय दाम लेकर कार्य करते है। वहीं नगर परिषद दोगुने रुपए बसूल रही है। मालनपुर वासियों को वहां की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद का गठन हुआ था। पर यहं तो मालनपुर नगर परिषद ही लोगों से दोगुना पैसा वसूलने का काम कर रही है। इस मामले में जब नगर परिषद सीएमओ से बात हुई तो बोले कि परिषद की बैठक में जो निर्धारत पैसे की पर्ची काटने के लिए निर्णय लिया था। मैं नगर परिषद की बैठक करके सभी के दाम को कम करने का प्रयास करूंगा।

इनका कहना है-

मेरे से पहले के पैसे निर्धारत हैं, मैं बैठक कर उनको कम करने की बात करूंगा।
यशवंत सिंह राठौर, सीएमओ नगर परिषद मालनपुर