आलमपुर पुलिस घटना को लेकर हुई सक्रिय

भिण्ड, 01 सितम्बर। आलमपुर नगर के वार्ड क्र.12 में निवास करने वाले शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी लोकेन्द्र रायकवार व उनकी पत्नी पिंकी पर 29 अगस्त की मध्य रात्रि में अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया था। इस घटना में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका ग्वालियर में इलाज चल रहा है। आलमपुर पुलिस ने इस घटना में जांच पडताल के पश्चात शनिवार को दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मुकद्दमा दर्ज करने के बाद आलमपुर पुलिस इस घटना को लेकर सक्रिय हो गई है और इस गंभीर बारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का सुराग लगाने में जुट गई है। बताया जाता है कि रविवार को लहार एसडीओपी ने आलमपुर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया और आलमपुर नगर निरीक्षक अनीता मिश्रा से घटना के संदर्भ में जानकारी ली। इधर नगर के लोगों द्वारा घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।