भिण्ड, 30 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत लहार मण्डल के बूथ स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ग्राम पंचायत शिकरी बूथ पर संपन्न हुई। जिसमे बतौर मुख्यातिथि मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
सदस्यता अभियान के प्रभारी संजीव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामसनेही बब्बा तथा छोटू शुक्ला मौजूद रहे। इस मौके पर सदस्यता अभियान के प्रभारी ने सदस्यता अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लेने और पार्टी के साथ-साथ विधायक अम्बरीश शर्मा के हाथ मजबूत करने को कहा। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।