गोहद चौराहा से सुअर चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 18 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत गोले वाली गली वार्ड क्र.18 गोहद चौराहा से अज्ञात चोर सुअर चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण चोरों की तलाश शुरू क दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश पुत्र उत्तम बाल्मीक उम्र 32 साल निवासी ग्राम छीमका ने पुलिस को बताया कि गत 14 अगस्त की शाम को गोले वाली गली वार्ड क्र.18 गोहद चौराहा से अज्ञात चोर उसका सुअर चुरा ले गए। उसने बताया कि उस दिन दो व्यक्ति मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 जेड.ई.0426 सवार होकर मुहल्ले में आए थे, उन्होंने ने मेरे सुअर को चोरी किया है। चोरी गए सुअर की कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है।