भिण्ड, 13 अगस्त। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड जगदीश कुमार गोमे ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को पीएम पोषण के अंतर्गत विशेष भोज में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
इस तथ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि भोजन स्वच्छ स्थान पर बनाया जाए एवं शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण हो। संबंधित प्रधानाध्यापक/ शाला के नोडल शिक्षक को यह दायित्व सौंपा जाए कि वे अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार कराएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी, वृद्धजन व मातायें भी विशेष भोज में सहभागी हों तथा उनके द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जाए। विशेष भोज हेतु भोजन पकाने की लागत राशि के आकलन में लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ-साथ विशेष भोज ग्रहण करने वाले समस्त अंत्योदय कार्डधारी, वृद्धजन, माताएं एवं जन-प्रतिनिधियों की संख्या का भी समावेश किया जा सकता है। विशेष भोज हेतु जन सहयोग एवं जनभागीदारी लिया जाना भी श्रेयस्कर होगा। कार्यालयीन पत्र 17 जून 2022 से तिथि भोज संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाए।
इस आयोजन के अवसर पर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जिले की किसी भी शाला में जाकर पीएम पोषण के अंतर्गत विशेष भोज में भाग लेंगे और विद्यार्थियों के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि को भी कलेक्टर द्वारा विशेष भोज में सम्मिलित होने हेतु अनुरोध किया जाए। विकास खण्ड स्तर की सभी लक्षित शालाओं में 15 अगस्त को पीएम पोषण के अंतर्गत अनिवार्यत: विशेष भोज के आयोजन संबंधी निर्देश जारी कर इस आयोजन की मॉनीटरिंग का दायित्व भी सौंपा जाए। बडी संख्या में बच्चों को भोजन प्रदाय करने की व्यवस्था में प्रत्येक स्तर पर समुचित साफ-सफाई व अन्य सावधानियां बरती जाएं। विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों का रोस्टर बनाकर उन्हें भी कम से कम एक शाला में 15 अगस्त को पीएम पोषण के अंतर्गत विशेष भोज के आयोजन में भाग लेने व विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करने हेतु निर्देशित किया जाए।