भिण्ड, 07 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी नगर गली नं.छह भिण्ड में युवती को छेडने की नीयत से घर में घुसे युवक का पैर पिसलने से वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 331(4), 64 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामभान भदौरिया निवासी गांधीनगर गली न.छह भिण्ड ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात्रि में जब उसके घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी मोहल्ले में रहने वाला आरोपी देवेश सिंह भदौरिया उसकी बहिन को छेडने के मकसद से उसके कमरे में घुस आया और जब उसकी बहिन ने चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी कमरे से निकलकर भागने लगा और वह फर्स पर फिसल गया। जिससे उसके सिर व पैर में चोट आई और खून निकलने लगा।