– अभिलेखों को गैर सरकारी व्यक्तियों को सौंपने के कारण की गई कार्रवाई
भिण्ड, 05 अगस्त। अभिलेखों को गैर सरकारी व्यक्तियों को सौंपने एवं निर्देश देने के बाबजूद भी तहसील कार्यालय में उपस्थित न रहने के कारण कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पटवारी कस्वा भिण्ड सुधीर सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जारी आदेश में कहा है कि सुधीर सिंह चौहान पटवारी हल्का नं.7/1 कस्वा एवं तहसील भिण्ड नगर द्वारा अपने अभिलेखों को गैर सरकारी व्यक्तियों को सौंपने एवं निर्देश देने के बाबजूद भी तहसील कार्यालय में उपस्थित न रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील मेहगांव रहेगा तथा निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।