भिण्ड, 31 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मप्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल का पत्र के परिपालन में वर्तमान में आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन का समय सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आंशिक परिवर्तन किया है।
जारी आदेशानुसार सुबह नौ बजे आंगनबाडी खोलना तथा बच्चों का स्वागत करना, निर्मल समय-बच्चों की साफ-सफाई का अवलोकन तथा आवश्यकता अनुसार बच्चों की व्यक्तिगत साफ-सफाई, 9:30 से 10 बजे तक सामूहिक गतिविधियों का आयोजन, प्रात: 10 बजे से 10:30 बजे तक बच्चों के नास्ता का समय, 10:30 से 11 बजे तक बच्चों के द्वारा स्वतंत्र खेल, 11 बजे से 11:30 बजे तक छोटे समूह की गतिविधियों का आयोजन, 11:30 से 12 बजे तक भाषा एवं साक्षरता पूर्व कौशल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12:30 से एक बजे तक बाहरी खेल गतिविधियों का आयोजन, एक बजे से दो बजे तक भोजन एवं बच्चों को उनके गंतव्य (अभिवावकों) तक पहुंचाना एवं दो बजे से 3.30 बजे तक थर्ड मील, पोषण परामर्श, मंगल दिवस, वृद्धि निगरानी, सबला/ किशोरी बालिका योजनांतर्गत परामर्श, गृहभेेंट, 3:30 बजे से चार बजे तक अभिलेखों का संधारण किया जाएगा।