आचार्य शिष्यों को शिक्षा के साथ संस्कार जरूर डालें : रामदास महाराज

-दंदरौआ स्थित पुरुषोत्तम संस्कृत विद्यालय में तुलसी महोत्सव कार्यक्रम 11 को

भिण्ड, 31 जुलाई। जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में संचालित पुरुषोत्तम संस्कृत विद्यालय में बुधवार को स्वस्ति वाचन एवं सरस्वती वंदना के साथ 11 अगस्त को होने वाले तुलसी महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारी आचार्यों एवं विद्यार्थीयों द्वारा की जा रही है।
सर्वप्रथम महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लेकर विद्यार्थियों ने तुलसी महोत्सव की तैयारियों से संबंधित अपनी-अपनी अभ्यास प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज ने कहा कि मैं आचार्यों से कहना चाहता हूं कि अपने शिष्यों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ उनमें अच्छे संस्कार जरूर डालने चाहिए। विद्यार्थी जीवन में अच्छे संस्कारों का विशेष योगदान रहता है, उनके अच्छे भविष्य के लिए संस्कारों का होना आवश्यक है। इस मौके पर प्राचार्य भोलाराम शास्त्री, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, अम्बरीश आचार्य, विष्णु काकोरिया के अलावा अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।