भिण्ड, 30 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी गोहद मनीष धाकड द्वारा अपनी टीम के साथ गोहद से अलग-अलग घटनाओं में अपहृत नाबालिग बालक व बालिका को 48 से 72 घण्टे के अन्दर राज्य एवं दीगर राज्य से दस्तयाब करने में सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को फरियादी ने थाना गोहद पर अपने नाबालिग बालक के 24 जुलाई की दोपहर घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहल फुसला ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना गोहद पर धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना पर थाना प्रभारी गोहद द्वारा तत्काल गंभीरता दिखाते हुए गोहद पुलिस की टीम तैयार कर पतारसी हेतु लगाया गया। अपहृत बालक की सतना में जानकारी मिलने से स्थानीय स्तर पर संपर्क कर अपहृत बालक को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।
इसके अलावा एक मामले में फरियादी ने 26 जुलाई को थाना गोहद पर अपनी नाबालिग बालिका उम्र करीब 15 साल के 25 जुलाई को दोपहर बाजार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहल फुसला ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी। जिस पर से धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। लगातार घटनाओं पर थाना प्रभारी द्वारा तत्परता से गंभीरता दिखाते हुए पुलिस की टीम तैयार कर पतारसी हेतु लगाया। अपहृत बालिका की जिला फतेहपुर उप्र में जानकारी मिलने से तत्काल टीम रवाना कर अपहृत बालिका को फतेहपुर उप्र से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।