भिण्ड, 21 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक वृद्ध ने तेजाब पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनुराग पुत्र राधागोपाल पुरोहित उम्र 30 साल निवासी वार्ड क्र.19 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीरेन्द्र बाटिका के पास भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि राधामोहन पुत्र जगत नारायण पुरोहित उम्र 60 साल ने रविवार की दोपहर में तेजाब पी लिया, जिससे उनकी हालत बिगड गई। परिजन उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।