बिजली की चोरी रोकने मौ में डोर-टू-डोर चैकिंग

भिण्ड, 15 जुलाई। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक के निर्देशानुसार मौ डीसी के कनिष्ठ यंत्री लोकेन्द्र सिंह जाट ने अपने अधीनस्थ अमले के साथ नगर मौ में बिजली चोरी रोकने और बकाया राशि वसूलने के लिए विशेष चैकिंग अभियान में घरेलू और व्यवसायिक उपयोग करने वाले ऐसे उपभोक्ताओं के डोर-टू-डोर चैकिंग की जा रही है। साथ ही नियमित अवैध रूप से बिना कनेक्शन और स्वीकृत लोड से अधिक भार के एसी, कूलर, फ्रिज, पंखा, हिटर सीसी आदि का उपयोग करने वालों के चोरी के प्रकरण भी बनाए जा रहे हैं। आधा सैकड़ा से भी ज्यादा उपभोक्ताओं के विद्युत चोरी का धारा 135 के तहत प्रकरण बनाए जा चुके हैं जिन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से विद्युत की चोरी करने वालों में हडक़ंप मचा हुआ है। जेई ने उपभोक्ताओं से वैध बिजली कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करने की हिदायत दी है।