भिण्ड, 15 जुलाई। जिले के ऊमरी थाना इलाके के ग्राम खेरा श्यामपुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रामबाबू पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी खेरा श्यामपुरा ने ऊमरी पुलिस को सोमवार को सूचना दी कि गांव के रहने वाले सीताराम पुत्र श्यामबाबू प्रजापति उम्र 18 साल ने अपने घर के कमरे में कुंदे में फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग क्र.39/24 दर्ज कर प्रकरण की विवेचना आरंभ कर दी है।