ग्राम अजनौधा के समस्त शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित

जिला दण्डाधिकारी ने शांति एवं कानून व्यवस्था बिगडने की पूर्ण संभावना को दृष्टिगत रखते हुए दिया आदेश

भिण्ड, 12 जनवरी। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को ग्राम अजनौधा तहसील व थाना मेहगांव जिला भिण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पश्चात दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते झगडे की घटना घटित होने से आमजन को भय व्याप्त होने, शांति एवं कानून व्यवस्था बिगडने की पूर्ण संभावना को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम अजनौधा के समस्त शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए हैं। साथ ही समस्त शस्त्र लाइसेंसियों को निर्देशित कर कहा है कि वे अपने लाइसेंसी शस्त्र तत्काल आज ही थाना मेहगांव में जमा करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक भिण्ड ग्राम अजनौधा के समस्त लाइसेंसी धारकों के शस्त्र थाना मेहगांव में तत्काल जमा कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी होकर अन्य आदेश होने तक प्रभावशील रहेगा।