मृत किसानों को दी श्रृद्धांजलि
भिण्ड, 04 अक्टूबर। लखीमपुर खीरी में चार किसानों की बीजेपी नेता गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के पुत्र ने गाड़ी से कुचल कर हत्या और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल गोल मार्केट भिण्ड पर धरना प्रदर्शन किया। तत्पश्चात कैण्डल जलाकर तथा दो मिनिट का मौन धारण कर मृत किसानों को श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बीजेपी बार-बार किसानों पर अत्याचार कर रही है, लखीमपुर खीरी में धरना दे रहे किसानों पर बीजेपी नेता के पुत्र ने गाड़ी चढ़ा दी, उसके पश्चात सीतापुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। भाजपा बार-बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। बीजेपी ने देश में अघोषित आपातकाल लगा रखा है। कार्यक्रम में मनोज दैपुरिया, प्रदीप जैन गुड्डा, संदीप मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, रेखा भदौरिया, वीरेन्द्र यादव, रामजीलाल शाक्य, अनीस कुरैशी, अजय जैन, कामिल खान, सतपाल अगरैया, विनोद जाटव, आनंद-शांतिस्वरूप शाक्य, सोनू राजावत, रूबी शाक्य, नीलम भदौरिया, ऊषा धाकरे, मीना धाकरे, दुष्यंत सिंघई, कुलदीप भारद्वाज, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, गोविन्द शाक्य, पिंटू शर्मा, प्रमोद दीक्षित, ऋतु जैन, कमलेश जाटव, नीरज त्रिपाठी, सूरजपाल सिंह राजावत, अखिलेश चकवा, कौशल खान, जुबेर कुरैशी, भैया राइन, सचिन चौबे, नितिन जैन, रामसत्य त्यागी, शंकर सिंह आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।