खाद के लिए परेशान किसानों ने दबोह थाने के सामने किया प्रदर्शन

भिण्ड, 14 दिसम्बर। फसल के लिए आवश्यक खाद न मिल पाने से किसानों को प्रदर्शन का रास्ता पकडना पड रहा है। रोजी रोटी के लिए किसान के पास खेती ही मुख्य माध्यम है। लेकिन खाद न मिलने किसानों को बडी परेशानी आ रही है।
यह मामला तहसील लहार के दबोह का है, जहां क्षेत्रीय किसानों को शासकीय खाद नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से गुरुवार को किसानों ने थाना दबोह के सामने चक्काजाम कर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। लगभग घण्टे भर मुख्य मार्ग पर जाम की स्तिथि बनी रही। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। जानकारी लगते ही मौके पर दबोह पुलिस पहुंची। यहां किसानों से बातचीत की गई लेकिन उन्हें प्रदर्शन समाप्त करने के लिए मनाया नहीं जा सका। जिसके कुछ देर बाद मौके पर नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें खाद दिलाने का भरोसा दिया गया। जिसके बाद वह अपने साथ किसानों को लेकर थाना परिसर में पहुंचे और वहीं पर खाद्य की पर्ची बनवाई। जिसके बाद खाद मिलना शुरू हो गया। सूत्रों की मानें तो गोदाम प्रभारी पर कई अन्य जगहों का चार्ज भी है। जिसके चलते वह यहां कम समय दे पाते हैं। जिसकी वजह से किसानों को खाद्य की किल्लत से जूझना पड रहा है।
ऊंचे दामों में बेची जा रही खाद
किसानों का आरोप है कि दबोह व क्षेत्र में निजी दुकानों पर ऊंचे दामों में खाद बेची जा रही है। साथ ही दुकानदार दुकानों पर रेट सूची व स्टॉक चस्पा नहीं किए हैं। जिसकी वजह से किसानों को शासकीय खाद का रुख करना पड रहा है और वह न मिलने की वजह से प्राइवेट दुकानों से खाद लेने के लिए जेब ढीली करनी पड रही है। कहा जा रहा है कि इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दें तो खाद की कालाबजारी रुक सकती है।