भिण्ड, 14 दिसम्बर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के महासचिव एवं मप्र किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला ने 2023 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की पराजय को देखते हुए एवं कमलनाथ के मुख्यमंत्री न बनने के दोनों पदों से अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेतृत्व को इस्तीफा दे दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में शुक्ला ने लिखा है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को एक छोटा आम कार्यकर्ता की तरह से सबसे आखिरी पंक्ति में खडे होकर कांग्रेस पार्टी को हमेशा मजबूत करते रहेंगे, कभी स्वार्थीपन व दल बदल की भावना हृदय में नहीं रखेंगे। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि आज निष्ठावान, संघर्षशील, भूख हडताल, पदयात्राएं करने वाले 40 वर्ष पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अपेक्षा, अनदेखी के श्राप के कारण पार्टी को पराजय का सामना करना पड रहा है, हमारा शीर्ष नेतृत्व सत्ता व संगठन में सिर्फ उन्हें ताकत देता है जिनके पास धन दौलत, बाहुबली रूप, बनावटी, दिखावटी, झूठी ताकत होती है। सच्चाई की ताकत व आमजन में मजबूत पकड, जनाधार वाले को दरकिनार किया जाता है, जिससे आज कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज होने के बजाय पतन की तरफ जा रही है।
इस्तीफा की प्रतिलिपि शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, सह प्रभारी शिव भाटिया, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह, जिला भिण्ड प्रभारी वासुदेव शर्मा, जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा सहित प्रमुख वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को ईमेल एवं व्हाट्सएप द्वारा भेज दिया है।