दुर्घटनाओं में दो लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 14 दिसम्बर। जिले के मेहगांव एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं दुर्घटनाओं के मामले पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को फरियादी सुखे पुत्र मुंशी खान उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम चंदोखर की पार, हाल वार्ड क्र.पांच मेहगांव ने बताया कि मंगलवार की शाम को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी चौहान होटल के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.सी.7138 के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर शहर कोतवाली पुलिस को फरियादी राहुल पुत्र सुरेश सोनी उम्र 26 साल निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने बताया कि गत 29 अक्टूबर को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी बाईपास रोड पर अज्ञात वहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया था। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।