भिण्ड, 30 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ के तहत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान वितरण हेतु शिविर का आयोजन विकास भवन मालनपुर में किया गया। शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर के महाप्रबंधक आशाराम रजक, प्रबंधक अमित कुमार शर्मा, श्रम निरीक्षक मालनपुर आशोक पाठक, उपभोक्ता भण्डार से कमल किशोर तिवारी उपस्थित हुए।
शिविर में मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाईयों में प्रदेश से बाहर से कार्यरत कर्मियों को खाद्यान वितरण हेतु पंजीकृत किया गया, जिसमें इकाई स्वामी श्रीमती मीतू अग्रवाल पुखराज पोलीमर द्वारा स्वयं अपने पात्र हितग्राही को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित रही। सीजी पावर प्रालि से तीन हितग्राही, मैसर्स अंजनिए गैस कंटेनर्स से एक हितग्राही, जौली कंटेनर्स से 12 हितग्राही उपस्थित हुए। जिन्हें खाद्य उपभोक्ता केन्द्र संचालक मालनपुर को अवगत कराया गया एवं हितग्राहियों को उक्त केन्द्र पर आमंत्रित कर खाद्यान वितरण किया जाएगा। जिसके साथ ही शिविर का समापन किया गया। आगामी शिविर सात अक्टूबर को नगर पालिका परिषद मालनपुर एवं 28 अक्टूबर को विकास भवन मालनपुर में शिविर का पुन: आयोजन किया जाएगा।