भिण्ड, 09 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने फोटो निर्वाचक नामावली एवं मतदान केन्द्रों की सूची की दरें 30 अक्टूबर 2023 को अंतिम रूप से प्रकाशित भिण्ड जिले की सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए एक रुपए प्रति पृष्ठ एवं अति शीघ्रता के लिए दो रुपए प्रति पृष्ठ के मान से दरें निर्धारित कर दी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में सभी विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर की निर्वाचक नामावली के मुदिृत पृष्ठों की संख्या 9589 है, जिसकी दर प्रति पृष्ठ एक रुपए संपूर्ण सेट का मूल्य 9589 रुपए, शीघ्रता के लिए प्रति पृष्ठ दो रुपए एवं संपूर्ण सेट का मूल्य 19 हजार 178 रुपए निर्धारित किया गया है। इसीप्रकार विधान सभा क्षेत्र 10-भिण्ड की निर्वाचक नामावली के मुदिृत पृष्ठों की संख्या 10 हजार 805 है, विधानसभा क्षेत्र 11- लहार के निर्वाचक नामावली के मुदिृत पृष्ठों की संख्या 10 हजार 292, 12-मेहगांव के निर्वाचक नामावली के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 11 हजार 48 एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद अजा के निर्वाचक नामावली के मुदिृत पृष्ठों की संख्या 9546 है। जिनकी प्रति पृष्ठ एक रुपए दर निर्धारित की गई है एवं अति- शीघ्रता के लिए दो रुपए प्रति पृष्ठ दर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया भिण्ड जिले की सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूची के संपूर्ण सेट की कीमत सामान्य अवधि में प्राप्त करने हेतु 51 हजार 280 रुपए एवं शीघ्रता से प्राप्त करने के लिए एक लाख दो हजार 560 रुपए तथा मतदान केन्द्रों की सूची सामान्य अवधि में प्राप्त करने हेतु 122 रुपए तथा शीघ्रता से प्राप्त करने हेतु 244 रुपए चालान मद 0070-अन्य प्रशासकीय सेवाएं- निर्वाचन-ग-अन्य प्राप्तियां 02-निर्वाचन आय के अंतर्गत राशि जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर प्राप्त की जा सकती है।