भिण्ड, 10 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अंतर्राज्यीय नाकों पर सक्रियता से चेकिंग करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार एवं मंगलवार की दरम्यानी रात चंबल पुल के पास स्थित अंतर्राज्यीय चैकिंग नाका बरही पर चैकिंग के दौरान स्कॉर्पियो क्र. यू.पी.75 ए.आर.2005 को रोक कर चैक करने पर गाडी में रखे बैग में 1.5 लाख रुपए मिले, जिसके संबंध में चालक अजय पुत्र अतर सिंह यादव निवासी भरथना, जिला इटावा द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। उक्त नगदी को संदिग्ध मानकर जब्त किया गया है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं चुनाव सेल को दी गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी फूफ आरएनएस भदौरिया, उपनिरीक्षक बृजेश परमार एवं नाके पर लगे चेकिंग बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।