शहर कोतवाली पुलिस ने 58 हजार की अवैध शराब पकडी

शराब ढोने में लगी स्कूटी छोडकर भागा आरोपी

भिण्ड, 10 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने प्लास्टिक की बोरियों में भरकर ले जाई जा रही 58 हजार 600 रुपए कीमत की अवैध शराब पकडी है। आरोपी शराब की बोरियां और स्कूटी छोडकर भाग गया। पुलिस ने स्कूटी एवं शराब जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को मंगलवार की अल सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एमजेएस कॉलेज के गेट नं.दो के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर प्लास्टिक की दो बोरियों में शराब के क्वार्टर रखकर कहीं ले जाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस बल ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर देखा कि एक व्यक्ति स्कूटी पर दो बोरियां रखे एक व्यक्ति खडा है। पुलिस को देख वह व्यक्ति अपनी स्कूटी क्र. एम.पी.30 एम.पी.2051 एवं उस पर रखी दोनों बोरियों को छोडकर भाग गया। बोरियों की तलाशी लेने पर उसमें से एक बोरी में 160 एवं दूसरी बोरी में 150 प्लेन देशी शराब के क्वार्टर सहित कुल 310 क्वार्टर पाए गए। पुलिस ने स्कूटी एवं अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्र.414/23 दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक आशीष यादव, देवीदीन अनुरागी, प्रधान आरक्षक अवधेश चौहान, त्रिवेन्द्र, सतेन्द्र भदौरिया, आरक्षक राहुल सिकरवार, राहुल राजावत, गिर्राज यादव की सराहनीय भूमिका रही।