अपने माता-पिता को कुल्हाडी से बेरहमी से काटकर कर दी थी हत्या
भिण्ड, 10 अक्टूबर। जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाने में दर्ज अपराध क्र.142/23, धारा 302 भादंवि का आरोपी ग्राम डांग छैंकुरी के हार में देखा गया है। पुलिस बल बताए गए स्थान की ओर रवाना हुआ, वहां पहुंचकर पतारसी करने के बाद डांग छैंकुरी के हार में बृजमोहन सरपंच के खेत पर कुआं के पास मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया का एक एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मंजेश जाटव पुत्र हरिज्ञान जाटव निवासी ग्राम डांग छैंकुरी बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा जिसके चैंबर में एक कारतूस तथा एक कारतूस जेब में पाया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर असलहा जब्त कर उसके विरुद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया।
उसके विरुद्ध मौ थाने में दर्ज अपराध क्र.142/23, धारा 302 में सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी मंजेश जाटव ने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोडकर चली गई थी, उसके माता-पिता ने उसकी पत्नी को वापस लाकर उसके छोटे भाई के घर में बैठा दिया था। इसी बात से वह अपने माता-पिता से नाराज था। उसने क्रोध में आकर अपने माता-पिता को जान से मारने की योजना बनाई और उसने अपने पिता हरिज्ञान जाटव एवं मां रामश्री जाटव को 14 जून 2023 की रात कुल्हाडी से हमला कर उन दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या की घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाडी भी जब्त कर ली है।
आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस थाना मौ के निरीक्षक विश्वदीप सिंह परिहार, उप निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार, रामनिवास सिंह गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक पंचम सिंह गुर्जर, आरक्षक जहीर मोहम्मद, महेश मांझी, विनोद कुमार, दीवान सिंह, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, शिवकुमार तोमर एवं सुनील नरवरिया की भूमिका सराहनीय रही।