राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता में भिण्ड के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

भिण्ड, 24 सितम्बर। स्थानीय गौरी सरोवर स्थित किशोरी बोट क्लब के ड्रैगन वोट रेसिंग के खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता, जो कि 22 और 23 सितंबर को भोपाल के छोटे तालाब पर संपन्न हुई, में बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर बालकों ने 500 मीटर ड्रैगन बोट रेस में तृतीय स्थान और पुरुष वर्ग 200 मीटर ड्रैगन बोट रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बतादें ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता में भिण्ड के खिलाडियों ने पहली बार भागीदारी की है। पहली बार के प्रदर्शन में ही खिलाडिय़ों ने अपने खेल कौशल का बेहतरीन परिचय दिया तथा वे भिण्ड की ड्रैगन बोट रेस टीम को मप्र राज्य की दूसरी टीमों के मुकाबले खड़ा करने में कामयाब रहे।
2017 में तत्कालीन भिण्ड कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने गौरी सरोवर के किनारे विभिन्न प्रकार के पार्कों के निर्माण के लिए स्कूल और कॉलेजों को जमीनें गोद दी थीं, जिसमें अब कई सुंदर पार्कों का निर्माण हो गया है। किशोरी पब्लिक स्कूल ने पानी के खेलों (वाटर स्पोर्ट्स) की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए किशोरी बोट क्लब का निर्माण किया और फिर खेलों के विद्वत संचालन के लिए भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह और सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव के निर्देशन में बनाई। तदुपरांत भिण्ड में राष्ट्रीय स्तर की कयाकिंग कैनोइंग तथा ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। उसके बाद से ही भिण्ड बोट क्लब पर गौरी तालाब में अभ्यास करके कई लड़के-लड़कियां राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले कर भिण्ड जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
ड्रैगन बोट का अभ्यास कोरोना काल के उपरांत भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस तथा पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के चलते पहली बार प्रारंभ किया गया। बहुत कम समय में ही भिण्ड के खिलाडिय़ों ने अपनी जीवटता के कारण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहली बार में ही सफलता पाई। भिण्ड की टीम के कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर लगने वाले कैंप के लिए भी चुने गए हैं। यह भिण्ड के लिए गौरव की बात है। आने वाले समय में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भिण्ड के खिलाड़ी एशियाई और ओलंपिक में भी मेडल लेकर आएंगे, ऐसा संभव हो सकता है। शीघ्र ही टीम की वापसी होने के बाद यह खिलाड़ी भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से भी मिलेंगे और उन्हें गौरी सरोवर में कोरोना काल के इस समय नियमों के साथ अभ्यास करने की इजाजत के लिए धन्यवाद भी देंगे। इस दौरान वे राज्यस्तरीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिताओं में उन्हें हुए थे अनुभव भी साझा करेंगे। सभी खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए कयाकिंग कैनोइंग ऐसोसिएशन के संरक्षक राधेगोपाल यादव, अध्यक्ष कुलदीप सिंह कुशवाह, सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, राहुल मिश्रा, प्रवेन्द्र शर्मा, गगन शर्मा, अश्वनी तिवारी, दिनेश यादव और भूरे यादव आदि ने बधाई दी है।

प्रतियोगिता में इन खिलाडिय़ों ने लिया भाग

भोपाल में आयोजित ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में भिण्ड के राहुल राजपूत, अनिल मांझी, अंकुश यादव, निश्चल यादव, हिमांशु यादव, निपुण यादव, मुकुल यादव, शिवम सिंह, अंकित सिंह, यश भदौरिया, महेश्वर यादव, अमन सिंह, शाहरुख खान, आर्यन बौहरे, विकाश कौशल, प्रदीप बाथम, अनुराग शर्मा, सौरव कुशवाह, निखिल, गोपाल सिंह मांझी, विजयप्रताप सिंह, दीपक, राकेश अटल, नकुल सिंह और शिवाजी यादव ने भाग लिया।