भिण्ड, 20 सितम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत गंज बाजार गोहद में पैदल जा रहे बृद्ध को कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के बाद फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी छोटेलाल शर्मा उम्र 65 साल निवासी ग्राम भगवासा ने पुलिस को बताया कि गत छह सितंबर को वह गंज बाजार गोहद में सौदा खरीदने गया था। तभी वहां भूलनजी मन्दिर के पास कार क्र. एम.पी.07 सी.जी.1185 के चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए मुझे टक्कर मार दी। जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया। इलाज पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।