मूसलाधार बारिश से सोनभद्रिका नदी उफान पर, पुल डूबने से वाहनों का आवागमन ठप

आलमपुर में सडकें हुईं तालाब में तब्दील, कई घरों और दुकानों में भरा पानी

भिण्ड, 03 अगस्त। आलमपुर में गुरुवार को करीब दो घण्टे मूसलाधार बारिश हुई, जोरदार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए है। कस्बे में स्थित सोनभद्रिका नदी पर बना रपटा नुमा छोटा पुल डूब गया है। जिससे आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन थम गया है। सोनभद्रिका नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। इधर खिरिया घाट पर बने नवीन रपटा नुमा पुल के भी डूबने की खबर है। आलमपुर क्षेत्र के लोग पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन गुरुवार को इन्द्रदेव की ऐसी मेहरबानी हुई कि आलमपुर सहित अंचल में मूसलाधार बारिश हो गई। जोरदार बारिश होने से आलमपुर क्षेत्र के उन किसानों के चेहरे खिल उठे हैं जो धान की फसल किए हुए हैं। क्योंकि बारिश और बिजली के अभाव में आलमपुर क्षेत्र के सैकडों किसानों की धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी।

आलमपुर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई प्रमुख मार्गों की हालत तालाब जैसी नजर आ रही थी। सडकों पर तेज बहाव के साथ दो फीट से तीन फीट तक बारिश का पानी चल रहा था और सडकें पूरी तरह से पानी में डूबी हुई थीं। कस्बे के मैन बाजार से शा. हाईस्कूल मार्ग, एसएस विद्यापीठ मार्ग, पुलिस थाने के पास, नीखरा के खेत में बनी कॉलौनी सहित अन्य कई गली मोहल्ले की सडकों पर दो से तीन फीट तक तेज बहाव के साथ बारिश का पानी चल था। इस दौरान लोगों को निकलने में भारी कठिनाई का सामना करना पड रहा था।
बताया गया है कि आलमपुर में जोरदार बारिश के चलते सडक पर बह रहा है, बारिश का पानी कई घरों और दुकानों में भी भर गया है। इधर जोरदार बारिश के कारण पुलिस थाने की करीब 50 फीट बाउण्ड्री धराशायी हो गई है।
जान जोखिम में डालकर मोटर साइकिलें निकालते दिखे लोग
आलमपुर में सोनभद्रिका नदी पर नवीन पुल निर्माण के चलते ठेकेदार ने वाहनों के निकलने के लिए नवनिर्मित पुल के ठीक बगल में एक रपटा नुमा छोटे पुल का निर्माण कराया था। उसी रपटा नुमा पुल से वाहन निकलते हैं। लेकिन आलमपुर में मूसलाधार बारिश के कारण उक्त रपटा नुमा छोटा पुल डूब गया। पानी में डूबे रपटा नुमा छोटे पुल से वाहन न निकलने इसी उद्देश्य से ठेकेदार के कर्मचारियों ने छोटे पुल के दोनों ओर जेसीबी मशीन तथा डंपर खडे कर पुल पर आवागमन रोक दिया था। इसके बावजूद मोटर साइकिल चालक अपनी जान जोखिम में डालकर निकालते हुए देखे गए। जब पुलिस नदी पर पहुंच गई और मोटर साइकिल चालकों को रोका तब कहीं उनका निकलना बंद हुआ। इसके बाद नदी पर बैरियर भी लगबा दिया गया है और नदी के पुल घाट पर पुलिस बल तैनात है।