भिण्ड, 16 जुलाई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.17 गोहद चौराहा निवाही एक विवाहित महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद उसके पिता की रिपोर्ट पर छह ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 498ए, 304बी, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत आठ दिसंबर 2022 को गजेन्द्र सिंह लोधी पुत्र रामसिंह लोधी निवासी ग्राम लोधे की पाली ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी मोनिका उर्फ मुस्कान ने वार्ड क्र.17 चौराहा स्थित अपने ससुराल में फांसी लगा ली है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र.42/22 दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका मोनिका को दहेज के लिए उसके ससुरालीजन परेशान व प्रताडित करते थे। वे आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। जिससे तंग आकर मृतका मोनिका ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच के उपरांत फरियादी पिता की रिपोर्ट पर उसके ससुरालीजन ब्रह्मकेश नरवरिया, मुन्नासिंह नरवरिया, राकेश नरवरिया, सीमा नरवरिया, रजिका नरवरिया, रामादेवी नरवरिया निवासीगण वार्ड क्र.17 नरवरिया मार्केट गोहद रोड गोहद चौराहा के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।