भिण्ड, 16 जुलाई। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपहाडा के ताल से कोई व्यक्ति नौ भैंसे चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो संदेहियों के विरुद्ध धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर भैंसों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी महेन्द्र पुत्र मतवर सिंह गुर्जर उम्र 60 साल निवासी ग्राम पिपहाडा ने पुलिस को बताया कि गत 29 अप्रैल को गांव के ताल पर अपनी भैंसों को चराने ले गया था, जहां से कोई चोर उसकी नौ भैंसे चुरा ले गया। अपने स्तर पर तलाश करने पर जब भैंसें नहीं मिली तब रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उक्त कृत्य को मुकेश सिंह एवं गिर्राज सिंह निवासी ग्राम कैथोडा ने अंजाम दिया होगा।