पीएम मोदी की लोकप्रियता का परिणाम है, उन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति ने सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया : भाजपा

प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर जिलाध्यक्ष ने दी बधाई

भिण्ड, 15 जुलाई। वैश्विक समुदाय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव का प्रमाण है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया है। वहीं, भारत और फ्रांस के बीच कई ऐसे समझौते होने जा रहे हैं, जो भारत को पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के साथ-साथ उसे विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित करने की राह में मील का पत्थर साबित होंगे। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस दौरे को उनकी सफलतम विदेश यात्राओं में से एक बताते हुए कही।
भाजपा जिला अध्यक्ष नरवरिया एवं राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है और वे यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। आज प्रधानमंत्री जी फ्रांस के नेशनल डे समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह देश-प्रदेश के नागरिकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है, जिसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि फ्रांस में तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय उन दलों और नेताओं के लिए जवाब है, जो भारतीय जनता पार्टी को भाषावाद या क्षेत्रवाद के चश्मे से देखते हैं। वहीं, जिस गर्मजोशी के साथ फ्रांस में रह रहे सभी जातियों, धर्मों और भाषाओं वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है, उससे यह साबित हो गया है कि विपक्षी दलों द्वारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए देश में जो विभाजनकारी प्रोपेग्डा चलाया जा रहा है, दुनिया ने उसे नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विदेश नीतियों से भारत के कदम की मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं।